छलकने को आतुर कोठारी बांध
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-24 14:58 GMT
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कोटडी क्षेत्र का सबसे बड़ा व कोठारी नदी पर बना कोठारी बांध छलकने को आतुर हो रहा है, बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है । बांध पर तैनात कर्मचारी भैरू वैष्णव ने बताया कि कोटड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा 17 फीट से अधिक भराव क्षमता वाला कोठारी बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है, बांध में करीब 15.5 फीट पानी की आवक हो चुकी है और बांध अब मात्र करीब डेढ़ फिट खाली हैं, पानी की लगातार आवक के चलते बांध जल्द ही छलक जायेगा, इसके बाद बांध का पानी बनास नदी से होते हुए बीसलपुर में जायेगा।