कॉलोनियों में मकान के बाहर अवैध निर्माणों से लोग परेशान

Update: 2024-08-27 11:02 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। शहर की अधिकांश कॉलोनियों में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घर के बाहर सडक़ पर ही रैंप व अन्य निर्माण से अतिक्रमण कर लिया है। इससे गलियों में कम चौड़ाई बची है और आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि इस तरह के अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद व यूआईटी कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।

शहर की कई कालोनियों में सडक़ पहले से ही कम चौड़ाई की बनी हुई हैं। इसके ऊपर लोगों ने सडक़ पर ही रैंप बना लिए हैं। साथ ही, अपनी सुविधा का ख्याल रखते हुए घर के बाहर अन्य निर्माण जैसे छोटा गार्डन, टिन शेड आदि बनाए हैं। ऐसे में यहां पर्याप्त जगह नहीं बचती है। नतीजा जब कोई चार पहिया वाहन सडक़ से निकालता है, तो वह काफी मशक्कत होती है। कई बार तो वाहन क्षतिग्रस्त भी होते है और ये कलह का कारण बनता है।


संतोष कॉलोनी निवासी निशा जीनगर ने बताया कि उनकी गली में रोड वैसे ही सकड़ी है। ऐसे में अन्य मकान मालिकों ने घर के सामने काफी ऊंचा रैंप बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि रैंप बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है। यदि सामने वाला मकान मालिक भी इसी तरह का रैंप बना लेगा तो एक दिन गली पूरी तरह से बंद हो जाएगी। शहर में कई कॉलोनियां ऐसी है जहां रोड की चौड़ाई कम है, जैसे बाबाधाम रोड, संतोष कॉलोनी, विवेकानंद नगर, मुख्य बाजार सहित कई मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर वाहन ऊपर चढ़ाने के लिए रैंप व सुविधा के लिए अन्य निर्माण कर लिए है। इसी तरह वार्ड नंबर 15 के प्रेम सिंह ने बताया कि पार्षद व यूआईटी की अनदेखी के चलते जमीन पर कई जगह अतिक्रमण हो रहे हैं।

Similar News