मांडल में हिन्दू सम्मेलन गुरुवार को
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-27 13:54 GMT
भीलवाड़ा। विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मांडल मे हिन्दू सम्मेलन तालाब की पाल हनुमानज़ी मन्दिर पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इससे पूर्व मांडल बस स्टेण्ड से बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोजक नीरज दोनेरिया के आथित्य मे दोपहर 2 बजे भगवा वाहन रैली निकाली जायेगी, जो की कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई तालाब की पाल हनुमानज़ी के मंदिर पर पहुंचेगी।