गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

Update: 2024-08-30 13:41 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्बारा बारहवां गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम सेंट्रल एकेडमी स्कूल बापूनगर मे शुक्रवार को आयोजित किया गया । परिषद परिचय राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमेन सेवा मुकुनसिंह राठोड ने दिया। श्याम कुमावत शहर समन्वयक ने पर्यावरण चेतना पर उद्बोधन देते हुए जल संरक्षण ,वायु प्रदूषण, पौधारोपण आदि के बारे में जागरूकता का सन्देश दिया। 

मुख्य वक्ता कवि योगेंद्र शर्मा ने कविता के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वाभिमान से जीने एवं कठिनाइयों से डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे 1200 छात्र -छात्राओं की उपस्थिति मे 8 छात्र छात्राओं को उच्च शेक्षणिक गतिवधियो ,स्पोर्ट्स एवं सह शैक्ष्णिक गतिविधियों के लिए प्रमाण पत्र व भारत को जानो पुस्तक देकर अभिनन्दन ' किया गया तथा सभी 32गुरुजनों क़ा तिलक लगाकर, ऊपरणा ओढ़ाकर पेन व नोट बुक देकर सम्मान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी दीक्षित को परिषद द्बारा स्मृति चिन्ह एवं राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तक भेंट की गयी । महावीर पारीक ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने विद्यालय का आभार प्रदर्शित किया । प्रांतीय प्रभारी अरुण बाहेती, सचिव शंकरलाल छीपा, वित्त सचिव समर शर्मा एवं पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे 

Similar News