भीलवाड़ा के गौ भक्त पहुंचे नंदगांव गौशाला

Update: 2024-08-31 18:55 GMT

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली हलचल भीलवाड़ा से नंदगांव पहुंचे सैकड़ो को भक्तों ने शनिवार को चातुर्मास के दौरान प्रवचनो के साथी प्राकृतिक दृश्य और गौशाला का आनंद लिया


श्री गो करुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव श्री मनोरमा गो लोक नंदगांव केसुआ यात्रा सैकड़ो श्रद्धालुओं के उद्घोष से जय गौ माता जय गोपाल के साथ सुनील जागेटिया, विधायक अशोक कोठारी के सानिध्य में गोवस्थो में गोवंशों के दर्शन किए।



यात्रा में विश्व बंधु सिंह राठौड़, बाबूलाल टाक केदार जागेटिया गोपाल जीनगर, कैलाश जिनगर के साथ सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने प्रातः से ही गौ माता के दर्शनों के साथ सेवाकार्य में हाथ बटाया!

Full View


अभी दोपहर प्रवचन के साथ गौ माता की महा आरती के दर्शनों का लाभ सभी प्राप्त करेंगे! इस यात्रा में सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने दर्शनों का लाभ लिया!

Similar News