बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान की बैठक आयोजित

Update: 2024-09-02 12:27 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड ) श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें 3 अक्टूबर से आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव की तैयारी एवं विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नवरात्र महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन, पूजा पाठ, छाया, पानी यातायात, सहित मेला आयोजन को लेकर चर्चा की गई। शक्तिपीठ पर हो रहे विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर के पुजारी का ड्रेस कोड जारी किया गया सभी पुजारी को निर्धारित ड्रेस में ही पूजा अर्चना करनी होगी। मंदिर तक पहुंचने के लिए निर्मित सीढ़ियो व दरवाजा का नवनिर्माण कार्य हेतु ठेका दिया गया।

अमावस्या के अवसर पर दानपात्र खोला गया। जिसमें 6 लाख 12 हजार 344 रूपये की राशि निकाली । सदस्यों ने संस्थान द्वारा संचालित अन्य क्षेत्र का अवलोकन कर उचित मार्गदर्शन दिया गया। संस्थान कोषाध्यक्ष कन्हेयालाल धाकड़, महामंत्री अमित जोशी, केसियर प्रदीप पोरवाल, व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़, उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी, गोपाल जाट, छीतर लाल सुथार, सत्यनारायण सुथार, भंवर लाल कुमावत, धन्ना कुमावत, मोड़ा लाल कुमावत, भवर धाकड़, कैलाश धाकड़, सहित पदाधिकारी, सदस्यगण, भक्तजन मौजूद थे।

Similar News