जैन मंदिर में हुई भव्य पूजा आराधना

By :  vijay
Update: 2024-09-02 17:12 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड )बीगोद स्थानीय श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व के दूसरे दिन पुराना थाना रोड पर स्थित जैन मंदिर में संचेती परिवार की ओर से भव्य पूजा आराधना की गई । पर्युषण पर्व के आठ दिवस पर भिन्न-भिन्न परिवार पूजा अर्चना करते हैं, उसे 'ठेल व्यवस्था' कहते हैं। हर वर्ष पर्व के दूसरे दिन दिनकर संदेश के प्रधान संपादक दिनेश संचेती 'दिनकर' परिवार द्वारा पूजा अर्चना की जाती है ,उसी क्रम में इस बार भी प्राचीन मंदिर व नए मंदिर में स्थित विभिन्न प्रतिमाओं की प्रक्षाल कर प्रार्थना आरती व भक्ति गीतों के साथ प्रभु चरणों में नमन किया गया। पूजा के बाद दक्षिणा व प्रसाद वितरण के साथ पंचमेवे की प्रभावना वितरित की गई। पूजा में मनीष विकास वैभव सहित समस्त संचेती परिवार ने भाग लेकर समाज व कस्बे के लिए सुख शांति व अमन चैन की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर पुजारी दयाशंकर वैष्णव ने पूजा के सभी कार्य कुशलता पूर्वक संपन्न कराये। मंदिर में आठों दिवस आंगी रचना एवं नियमित पूजा के कार्य उत्साह के साथ गतिमान है।

Similar News