बागोर कस्बे में तालाब में रपट पर पानी रिसाव के बाद दहशत
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-06 17:04 GMT
बागोर(बरदी चंद)
बागोर कस्बे में तालाब में रपट पर पानी रिसाव के बाद दहशत फेली गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद रिसाव को बंद किया जा सका।
शुक्रवार को बागोर कस्बे के धर्म तालाब और बांदोला तालाब दोनों की एक ही रपट होने से पानी का दबाव नहीं झेल पाई आज बरसात के बाद पानी की अधिक आवक होने से रपट के निचे खड्डा होने से बड़ी मात्रा में पानी रिसाव होने की जानकारी क्षेत्र मे फेली तो लोगो मे दहशत फेल गई ।उसके बाद सैकड़ो की तादाद में लोग मौके पर पहुंचे जो पत्थर और बजरी डालकर रिसाव को कम किया बाद मे ग्रामीणों ने सीमेंट के कट्टे लगाकर खड़े को भरने के बाद राहत की सांस ली