भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चीडख़ेड़ा गांव के एक किसान की खेत पर मोटर चलाते समय करंट लगने से मौत हो गई।
गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र ने बताया कि चीडख़ेड़ा निवासी नगजीराम 48 पुत्र मोतीलाल गाडरी शनिवार सुबह खेत पर गया। जहां प्यास लगने पर नगजीराम कुएं पर लगी मोटर चालू करने लगा,तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।