अवैध बजरी खनन और परिवहन मामले में दो वांछित आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-09 13:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन मामले में वांछित दो आरोपितों को शक्करगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित टॉप टेन सूची में शामिल थे।

शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त 2013 को थाने के तत्कालीन एएसआई दिनेश कुमार ने फर्जी रवन्ना की ओट में अवैध बजरी खनन और परिवहन से संबंधित केस दर्ज करवाया था। इस केस के अनुसंधान के दौरान 39 ट्रेलर-डंपर जब्त किये गये। वहीं 37 वाहनों के चालकों व स्वामियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मामले में शेष दो वाहनों के फरार आरोपित चालक- मालिक की तलाश की गई। इसी के तहत रविवार को शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज के नेतृत्व में गठित टीम ने बोरडिय़ास निवासी श्यामलाल 26 पुत्र गंगाराम सुथार और श्यामलाल 30 पुत्र सुरजमल प्रजापत को डिटेन कर पूछताछ की गई । इसके बाद दोनों आरोपितों को धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट का जूर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।

गया।

1- (1) गिरफलार शुदा मुल्जिम 1. श्यामलाल पिता गंगाराम सुथार उम्र 26 साल निवासी बोरडियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा

2. श्यामलाल पिता सुरजमल प्रजापत उम्र 30 साल निवासी बोरडियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा 2- मुल्जिमान का आपराधिक रिकार्ड

नाम पता मुर्तियजन

श्यामलाल पिता सुरजमल प्रजापत उम्र 30 साल 0 निवासी बोरडियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा

2 श्यामलाल पिता गंगाराम सुथार उम्र 26 साल निवासी बोरडियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा

Similar News