पहले हो सभी वर्गों की पदोन्नति बाद में अधिशेष शिक्षकों की कार्यवाही

By :  vijay
Update: 2024-11-29 14:57 GMT

भीलवाड़ा शिक्षा विभाग के सभी पदों की विगत वर्षों से लंबित डीपीसी की प्रक्रिया को प्रारंभ करवाते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन देने की मांग का पत्र राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजा है, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्राथमिकता से डीपीसी होने से विद्यालयों में विषयाध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा जिससे विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सकेगा, शर्मा ने आगे बताया कि इसके साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है लेकिन उसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है अतः माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी शीघ्र जारी कर महात्मा गांधी विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की जाए ताकि विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके, इसके उपरांत ही अधिशेष शिक्षकों का व्यावहारिक समायोजन किया जाए।

Similar News