सिन्धी भाषा के विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना के लिए संगठित प्रयास – तीर्थाणी

Update: 2025-11-09 11:33 GMT



भीलवाड़ा। मूलचन्द पेसवानी

भारतीय सिन्धु सभा की ओर से देश में सिन्धी भाषा के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संगठित और ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। सभा का उद्देश्य है कि भारत सरकार सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के माध्यम से मातृभाषा से जुड़े कोर्स, शोध कार्य तथा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम प्रारंभ करे, जिससे सिन्धी भाषा, सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को नई दिशा मिल सके।

सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (अजमेर) ने यह विचार भीलवाड़ा स्थित पूज्य झूलेलाल मन्दिर, पंचवटी में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सिन्धु सभा देशभर में सिन्धी समाज की भावनाओं के अनुरूप मातृभाषा के विकास हेतु निरंतर कार्यरत है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढ़ावा देने की जो नीति अपनाई गई है, उसी के अनुरूप संगठन विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा से जोड़ने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है।



 


तीर्थाणी ने कहा कि सिन्धी समाज ने देश की सांस्कृतिक एकता को सशक्त बनाया है। इसलिए अब समय है कि इस समाज की भाषा को उच्च शिक्षा के स्तर पर स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से विद्यार्थियों को न केवल भाषा का गहन ज्ञान मिलेगा, बल्कि उन्हें शोध व रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

बैठक का संचालन महामंत्री किशोर कृपलानी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष परमानन्द गुरनानी, ओम गुलाबानी, लक्ष्मणदास लालवानी, परमानन्द तनवानी, नरेन्द्र रामचंदानी, पुरुषोत्तम परयानी, बलराम सिन्धी, दीपक खूबवानी, पलक बहरवानी, दीपा मानवानी, नवीन मानवानी सहित संगठन के पदाधिकारी, मातृशक्ति, युवा इकाई, सिन्धी शिक्षा मित्र और सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कानपुर में 27 व 28 दिसम्बर को

तीर्थाणी ने बताया कि भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 27 व 28 दिसम्बर को कानपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर मोरवाणी के नेतृत्व में 17 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में देशभर में चल रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों, शैक्षिक योजनाओं और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

 

Similar News