गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे- युवा
By : vijay
Update: 2024-09-12 18:42 GMT
निंबाहेड़ा जाटान के युवा गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे हैं । सड़क पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बैंड लगाने का कार्य निंबाहेड़ा जाटान युवाओं का एक दल कर रहा है। दल में शामिल अनिल जाट और ,जगदीश दक ,नारायण खारोल, बहादुर सिंह राठौड़, विनोद जाट , लादू खारोल, किशन जाट, पवन जाट, गणपत चावला,आदि मौजूद थे।