कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-09-20 14:46 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई।
एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि शंभुगढ़ निवासी रामस्वरुप 54 पुत्र मांगीलाल शर्मा शुक्रवार को खेत से घर जा रहे थे। खारी नदी पुलिया पर दोपहर सवा एक बजे कार ने पीछे से शर्मा को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। शर्मा को पहले शंभुगढ़ व बाद में आसींद ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।