गुलाबपुरा में आपसी बातचीत के बाद दो समुदायों के बीच गतिरोध समाप्त

By :  prem kumar
Update: 2024-09-21 15:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में पिछले एक सप्ताह से चल रहा गतिरोध विधायक जब्बर सिंह की मौजूदगी में गुलाबपुरा थाने में आयोजित बैठक में आपसी बातचीत के बाद समाप्त हो गया।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि पिछले दिनों गुलाबपुरा के हिंदू समाज ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें सत्रह सूत्रीय मांगे रखी गई। इसमें सात दिन में इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा में मदरसे पर लगा माइक हटाने व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गई। इसे लेकर शनिवार को आसींद विधायक जब्बर सिंह के साथ ही दोनों समुदायों के लोगों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि लंबी चली कई दौर की वार्ता के बाद माइक हटाने पर सहमति बन गई। साथ ही निर्माण अवैध नहीं होने व दस्तावेज होने की बात एक समुदाय के लोगों ने कही। इस पर सहमति बनी कि प्रशासन दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद जो नतीजा निकलेगा, वो दोनों पक्षों को मान्य होगा। इस मीटिंग में विधायक के साथ ही तहसीलदार, डीएसपी गुलाबपुरा व थाना प्रभारी व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। 

Similar News