कृषि कार्य करते हालत बिगडऩे के बाद किसान की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-09-26 06:44 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। कृषि कार्य करते समय हालत बिगडऩे के बाद एक किसान की मौत हो गई। घटना, जिले के धुंवाला गांव की बताई गई है।
मांडल थाने के दीवान उमराव प्रसाद ने बताया कि धूंवाला निवासी चावंड सिंह 55 पुत्र गणपतसिंह राजपूत बुधवार शाम को खेत पर गये थे। जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन खेत पर पहुंचे, जहां चावंड सिंह अचेत मिले। उन्हें तत्काल मांडल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने सिंह को भीलवाड़ा रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परिक्ष्ण कर डॉक्टर्स ने सिंह को मृत बताया। ऐसे में शव को रात में मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया गया। घटना की रिपोर्ट मृतक के बेटे हेमेंद्र सिंह ने मांडल पुलिस को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।