विश्व रेबिज डे: रेबिज एक चुनौती वाली बीमारी है जिसका समय पर ईलाज करवायें - डाॅ.तरूण गौड़

Update: 2024-09-28 11:34 GMT

भीलवाड़ा। रेबिज एक लाइलाज बीमारी है, जो कि जानलेवा होती है। इसलिए इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। हर साल 28 सितंबर को वर्ल्ड रेबीज डे मनाया जाता है।

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाॅ.तरूण गौड़ ने बताया कि विश्व रेबिज डे पूरी दुनिया में उत्सव की तरह मनाया जाता है । 2007 में डब्ल्यू.एच.ओ. ने इसकी शुरूआत की थी । उन्होंने कहा रेबिज से प्रति वर्ष पूरी दुनिया में 40 से 60 हजार प्रतिवर्ष मारे जाते है जिनमें से ज्यादातर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे होते है । रेबिज एक चुनौती वाली बीमारी है जो जानवरों से आदमियों में फैलती है । इस मौके पर आज कुत्ते और बिल्ली को वैक्सीनेट किया गया और पालने वाले लोगों को सूचित किया गया कि इनका टीकाकरण समय पर करवायें ।

डॉ. गौड़ ने कहा कि यदि कोई कुत्ता, बिल्ली लोगों को काट लें तो उसका समय पर ईलाज समय पर करवायें ताकि उन्हें बताया जा सके इसमें कोई लापरवाही न बरतें । आज विश्व रेबिज डे पर टीकाकरण के लिए भीलवाड़ा में भी कैम्प लगाया गया । 

Similar News