पनपट की टंकी लगाने के लिए महिलाओं ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2024-10-07 05:40 GMT

मंगरोप(मुकेश खटीक)गांव के अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित वार्ड नम्बर 11 में तीन साल पहले पंचायत प्रशासन द्वारा लगवाई गई पनघट योजना की पानी टंकी दों सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त हों गई थी।मौहल्ले की महिलाओं ने वार्ड पंच पार्वती देवी सालवी के नेतृत्व में अपनी मांग मनवाने का अनूठा प्रयोग करते हुए भोजन की खाली थाली बजाकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन की सुचना के बाद पंचायत प्रशासन मौके पर पहुंचा।पंचायत प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त पानी की टंकी कों हटवाकर उसके स्थान पर नई टंकी लगवाकर मौहल्लेवासियों के लिए पुनः पानी की व्यवस्था सुचारु करवाई।वार्ड पंच ने बताया की मौहल्ले में पनघट योजना की टंकी दों सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त हों गई थी इन दों सप्ताह में मौहल्लेवासियों के लिए पानी की भयानक समस्या खड़ी हों गई थी।सरपंच व सचिव कों समस्या से अवगत करवाने के बावजूद भी समाधान नहीं हुआ था तब मौहल्ले की आक्रोशित महिलाओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। इस अनुठे प्रदर्शन की योजना वार्ड पंच के पति भगवानलाल सालवी ने सुझाई थी।समस्या का समाधान होने के बाद महिलाओं ने मीडिया टीम का भी आभार प्रकट किया। 

Similar News