पोटलां कस्बे में निकाला पथ संचलन, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पोटलां कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पोटलां कस्बे में प्रमुख मार्गो में पथ संचलन निकाला गया। संचलन का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर भारत माता की जय,वंदे मातरम के जय घोष के साथ भव्य स्वागत किया गया । संचलन प्रभारी विनय कुमार लक्षकार ने बताया कि पथ संचलन पोटलां में रविवार दोपहर 3.15 बजे खेल मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, खटीक मोहल्ला, सदर बाजार, रावला चौक, पारिक मौहल्ला, रेगर मोहल्ला होते हुए पुनः पंचायत भवन के पास खेल मैदान पहुँचा।
जहाँ शस्त्रों की पूजा की गई। जिसमें मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह गोपाल लाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की संगठन मे ही शक्ति है हमें हमेशा लक्ष्य के प्रति जागरूक रहकर उसके प्रतिनिष्ठा से कार्य करना चाहिए । वंदे मातरम । जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की। केशव की जय जय माधव की जय जय के जयघोष लगाए गए। मार्ग में नगरवासियों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापारिक बंधुओं सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह श्रवण , अध्यक्ष रामेश्वर आगाल रहे! संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे । पथ संचलन के दौरान थानाधिकारी फूलचंद बालोटिया पोटलां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जेठमल खटीक सहित प्रशासन के निर्देशन मे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।