कीरखेड़ा के ग्रामीणों ने तहसीलदार से की अतिक्रमण हटाने की मांग
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-10-07 08:17 GMT
मांडल । मांडल तहसील के संतोकपुरा ग्राम पंचायत के कीरखेड़ा के ग्रामीणों ने राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज आराजियात पर से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार मांडल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि कीर खेड़ा में स्थित खाता संख्या 221 में आराजी संख्या 100&5/8788 व आराजी संख्या 100&6/8789 कुल रकबा 11.1541 हेक्टेयर भूमि जो कि राजस्व रेकार्ड में ग्राम पंचायत संतोकपुरा के नाम से दर्ज है, इस भूमि पर कई व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिन्हे तुरन्त हटवाया जाये। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण गोपाल, राजू कीर, मोहन, पर्वत कीर, महावीर कीर, सम्पत लाल, पप्पू लाल, रोशन, सोहन लाल, शंकर, दुर्गेश, किशन, रामचन्द्र, रामप्रकाश, शांतिलाल, भैरू, कमलेश, गोविन्द व श्यामलाल कीर, सूरज राव आदि मौजूद थे ।