सर्पदंश से प्रौढ़ की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-10-02 07:05 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भादू गांव के एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मांडल थाने के भादू गांव निवासी भागू 58 पुत्र रूपालाल बलाई को घर पर ही सांप ने काट लिया। इससे भागू की तबीयत बिगड़ गई। परिजन भागू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण करने के बाद भागू को मृत घोषित कर दिया। मांडल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।