झूलेलाल मन्दिर में छप्पन भोग, यज्ञ- हवन व कन्या पूजन शुक्रवार को

Update: 2024-10-09 06:54 GMT

भीलवाडा (पिकू खोतानी) शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल साहेब सनातन मन्दिर में शुक्रवार 11 अक्टूबर को सुबह सवा 9 बजे से अष्टमी यज्ञ-हवन पूजन, पूर्णाहुति, 101 कन्याओं का पूजन, महाआरती के बाद पल्लव-पूजन व अरदास कर सिंधी समाज व स्थानीय क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव भगवान झूलेलाल व आदिशक्ति माँ भगवती को भव्य 56 भोग लगाकर 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व का समापन होगा। मन्दिर के पूजारी पंडित दशरथ मेहता ने बताया कि इस दौरान हलवा व खीर-पुरी युक्त प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।

सेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार इस दौरान मन्दिर में भजन कीर्तन व पंजड़े गाकर माँ भगवती व भगवान झूलेलाल की स्तुति की जाएगी।

मन्दिर व्यवस्था प्रमुख सुरेशकुमार भोजवानी, कमल हेमनानी, हरीश राजवानी, मनोज भोजवानी व रमेश पमनानी ने बताया कि इस वृहद आयोजन की समस्त तैयारियाँ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस मन्दिर में हर नवरात्रि के दौरान सिंधी समाज के अतिरिक्त स्थानीय सभी समाजों के स्त्री पुरूषों सहित राजेंद्रसिंह शेखावत, महेंद्र शर्मा, कमल कुम्हार आदि सहित इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं

Similar News