शरबती गाडोदिया बालिका विद्यालय कोटड़ी में दिया श्री कृष्ण भोग योजना में भोजन

Update: 2024-10-09 07:58 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों की पालना में विद्यालय में संचालित मिड डे मील योजना के अन्तर्गत जन समुदाय की सक्रिय सह भागीदारिता बढाने के उद्धैश्य से शरबती गाडोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी में बालिकाओं को " श्री कृष्ण भोग " में स्वादिस्ट भोजन के तहत खीर, पुड़ी, दाल परोसी गयी। प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं। उनके लिये यह योजना शुरु होने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं को स्वादिस्ट भोजन मिलता है और विद्यालय का विकास भी होता है।

स्वर्णकार ने बताया कि विद्यालय में आपसी सामंजस्य बढाने, बालिकाओं का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने, आमजन को विद्यालय से जोड़ने के उद्धैश्य से कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बालिकाओं के लिये अनिता मेघवाल, पिंकी बाज्या, शशिकला, ज्योति पाराशर द्वारा श्री कृष्ण भोग योजना के तहत विशेष भोजन बालिकाओं को कराया गया। मिड डे मील प्रभारी अरुणा जोशी के अनुसार श्री कृष्ण भोग में छात्र और छात्राओं को मिड डे मील के तहत नियमित परोसे जाने वाले भोजन के साथ अतिरिक्त पौष्टिक सामग्री में फल के रुप में केला और पीने के लिये वाटर बोटल आदि सामग्री दी गयी। पिंकी बाज्या के अनुसार समाज जनों की तरफ से दी जाने वाली सामग्री का उपयोग एम.डी.एम. में गुणात्मकता लाने का सराहनीय प्रयास है। शशिकला ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से प्राप्त राशि से रसोई घर निर्माण, बर्तन क्रय करने में किया जा सकता है। इसी प्रकार ज्योति पाराशर ने बताया कि श्री कृष्ण भोग योजना को एम.डी. एम. में मार्च 2024 में शामिल किया गया है जिसके तहत समाज का कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा खुशी के अवसर पर श्री कृष्ण भोज योजना के तहत भोजन दे सकता है। इस अवसर पर बालिकायें खीर, पुड़ी खाकर बहुत खुश नजर आयी।

Similar News