लक्ष्मीविहार गरबा महोत्सव में थिरके कॉलोनीवासी
भीलवाड़ा। लक्ष्मी विहार कॉलोनी, भीलवाड़ा मे नवरात्रि शारदीय नवरात्र के अन्तिम दिन गरबा महोत्सव में कॉलोनीवासियों द्वारा डांडिया पोषाक में विभिन्न भक्ति, राजस्थानी एवं गुजराती गीतों पर जमकर नृत्य के साथ ही समापन किया गया। गरबा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर सिद्धिका आमेटा, द्वितीय स्थान पर साक्षी चुण्ड़ावत एवं तृतीय स्थान पर तनिशा सारस्वत रही जिन्हें सम्मानित किया गया। पुरूष द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में नन्दकिशोर सारस्वत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गरबा महोत्सव में आरती अशोक सुखवाल एवं पुखराज जांगिड द्वारा की गई। गरबा महोत्सव में साउण्ड़ संचालन प्रिन्स सारस्वत ने किया।
गरबा महोत्सव में लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सदस्य भागचंद सुखवाल, शिवप्रकाश वैष्णव, रोशन लाल तिवाड़ी, कैलाश आमेटा, रामपाल जोशी, नरेश अमरवाल, डॉ़. सी. एम. यादव, भँवर सिंह चुण्ड़ावत, लक्ष्मण लाल पुरोहित, मुरली जोशी, गोपाल शर्मा, रतन सिंह चौहान, परमेश्वर शर्मा एवं महिलाओं में सुनीता अमरवाल, उषा आमेटा, अरूणा सारस्वत, राजेश्वरी जोशी, शायरी देवी, संजू वैष्णव, रेखा र्श्मा, सोनिया जोशी, बिमला यादव, मीना यादव आदि उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता के लिए डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, संरक्षकों, निर्णायकों एवं सभी कॉलोनीवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही आशा की गई की भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों का सफल संचालन किया जाये।