आरएसएस की सांवरियाबस्ती प्रौढ़ शाखा ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव, जोश और उत्साह का माहौल

By :  vijay
Update: 2024-10-18 05:28 GMT

भीलवाड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांवरियाबस्ती प्रौढ़ शाखा ने सवाई भोज नगर सर संघ चालक गणेश जी और समरसता प्रमुख नरेन्द्र जी के सानिध्य में आजाद नगर में शरद पूर्णिमा उत्सव पर भगवान देवनारायण को 61 किलो खीर का भोग लगाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया कार्यक्रम की शुरुआत में नरेन्द्र और गोविन्दनारायण द्वारा खेल खिलाए गए, जिनमें शतरंज की मोहरे, ओम दौड़ आदि शामिल थे। इसके बाद रवि जी और दिनेश जी द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें देशभक्ति गीत, भजन, श्लोक, कविता और चौपाई प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा, सनातन हिंदू धर्म से संबंधित रामायण, महाभारत और वेदों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई महानगर के प्रौढ़ प्रमुख   योगेश जी ने बौद्धिक विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में व्यक्ति को सबसे कठिन कार्य यह लगता है कि अपने परिवार को टूटने से बचाना। उन्होंने हिटलर के उदाहरण के माध्यम से बताया कि असंभव शब्द को अपनी डिक्शनरी से हटा देना चाहिए। इसी तरह, हमें भी अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए कुछ असंभव कार्य करने होंगे   योगेश   ने आगे कहा कि सप्ताह में एक बार कुटुम्ब के साथ भोजन करना परिवार में आपसी सामंजस्य बनाने का एक अच्छा तरीका है। इससे परिवार टूटने से बचेगा और सदस्यों के बीच प्रेम और समझ बढ़ेगी। उन्होंने हिंदू त्योहारों पर पारंपरिक वेशभूषा पहनने की महत्ता पर भी चर्चा की और कहा कि तीर्थ दर्शन करना हमें अपनी संस्कृति और आध्यात्मिकता से जोड़ता है कार्यक्रम के अंत में भगवा ध्वज के सानिध्य में दर्पण जी दिनेश जी द्वारा प्रार्थना की गई और खीर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दिनेश सेन, भगवती लाल गुर्जर, कुमार मंगलम, मनीष सांखला, दशरथ सिंह, रघुनाथ विश्नोई, बबलू हेडा, रामनिवास बिश्नोई, गोपाल टेलर, शंकर जी विश्नोई, पिंटू जीनगर, गिरिराज छिपा, सोहन लाल विश्नोई, सुमन अग्रवाल, सी.अ. इंद्रा विश्नोई, शारदा प्रजापति, लता प्रजापत, कनक लोढ़ा, दिलखुश सेन, कौशल्या सहित कई परिवार सहित बस्ती से शामिल हुए। खीर प्रसाद बनाने में भीमराज जी और कैलाश जी ने सहयोग किया।

Similar News