मोबाइल पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान! ऐसी ठगी अबतक नहीं सुनी होगी आपने

Update: 2024-10-18 06:35 GMT

भीलवाड़ा। साइबर पुलिस की तमाम मुस्तैदियों और कार्रवाईयों के बावजूद साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।इंदौर में हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  यहां जालसाजों ने एक रिटायर्ड जज के साथ धोखाधड़ी की है। इसी तरह भीलवाड़ा में प्रेस फोटोग्राफर के साथ साइबर ऐसा ही हुुुआ है ।

दरअसल, रिटायर्ड जज ने ऑनलाइन कंपनी में ऑर्डर कर सामान मंगवाया था। उसे कैंसिल करने के लिए ऑनलाइन नंबर पर कॉल किया। जो लिंक आई उस पर क्लिक किया तो अचानक ही फोन हैंग हो गया। काफी देर बाद जब फोन सही हुआ तो मैसेज आया कि ‘आपके बैंक खाते से एक लाख रुपए कटे हैं।’ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह भीलवाड़ा में सम्पत माली के साथ हुआ है। लेकिन सूझबूझ से ठगी से बचा जा सका।

Similar News