जीवन की सीख देती है : श्री राम कथा, आयोजन बालिका स्कूल बस स्टैंड गुरलाँ में 20 अक्टूबर से

By :  vijay
Update: 2024-10-18 08:36 GMT


गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) रामायण हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक है। इसमें रचित सभी गुण जीवन के लिए हितकारी हैं। कहा कि ये सभी गुण व्यक्ति को सत्य व सफलता के मार्ग बताते हैं। रामायण में भगवान श्रीराम के गुणों का उल्लेख किया गया है। साथ ही उनके जीवन के संघर्षों का जिक्र है इन्हीं गुणों को संगीतमय कथा के रूप में प्रवक्ता परम श्रद्धेय - श्री नंदकिशोर भारद्वाज जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन द्वारा बालिका स्कूल बस स्टैंड गुरलाँ में 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रति दिन सांयकाल 7 बजे से संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा 20 अक्टूबर को ही कलश यात्रा प्रातः 11 बजे बैड बाजे के साथ गाँव भ्रमण को निकलेगी

आयोजन समस्त ग्रामवासी गुरलाँ की ओर से किया जाएगा जिसमें सपरिवार आमंत्रित हैं

Similar News