सड़कों पर आवारा श्वानों का आतंक, राहगीर हो रहे परेशान

Update: 2024-10-18 08:35 GMT

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। शहर में आवारा श्वानों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है। यह सड़कों पर झुंड में घूम रहे हैं। मौका देखते ही राहगीरों को पर भौंकने व काटने के लिए झपटने लगते हैं। कई बार कुत्ते के हमले से राहगीरों को चोटिल होना पड़ रहा हैं। जिससे लोग कुत्तों को लेकर दहशत में हैं। शहर के जेल चौराहा व गायत्री आश्रम ऐसा स्थान जहां आवारा कुत्तों का झुंड सुबह सुबह हमेशा मंडराता है । शहर की हर गली में जहां तहां आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे हैं। जिन पर अंकुश नहीं लग रहा है। आवारा कुत्तों की वजह से लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है। जैसे ही लोग घर से बाहर कदम रखते हैंए कुत्ते भौंकना चालू कर देतेे हैं। जिससे लोग डर के मारे सहम जातेे हैं। यदि कोई अनजान व्यक्ति वार्ड या गलियों में प्रवेश करता हैं, तो कुत्ते हमला तक कर देते हैं। कुत्ते छोटे बच्चों को देखते ही फौरन कांटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यदि बच्चों के साथ कोई बड़ा न रहे तो बच्चों को बाहर खेलने पर हर वक्त आवारा कुत्तों से खतरा बना रहता है। खूंखार आवारा कुत्तों से बचना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। कुल मिलाकर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। 

Similar News