मिशन वात्सल्य व बाल अधिकारों पर कार्यशाला आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-10-25 13:06 GMT

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) सेन्टर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन ( सीएलआरए ) संस्था द्वारा मिशन वात्सल्य व बाल अधिकारों को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला देव गार्डन रिसोर्ट सांगानेर रोड भीलवाडा़ में आयोजित हुई ।

कार्यशाला में जिलें के स्वास्थ्य ,शिक्षा ,महिला व बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारी ,स्वयं सेवी संस्थाएं व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

कार्यशाला मे सर्व प्रथम जिला समन्वय पूजा मेघवाल ने ईंट भट्ठों पर अपनी संस्था के कार्य के बारे में बताया

कार्यशाला में मिशन वात्सल्य की भट्ठा मजदूरों के बच्चों की शिक्षा ,उनका पोषण , महिला व बच्चों कि स्वास्थ्य, टीकाकरण को कैसे सुनिश्तित किया जा सकता है । जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सी पी गोस्वामी,महिला व बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नागेन्द्र तोलम्बिया ने ईंट भट्ठा मजदूरों के बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण करने , स्वास्थ्य कैम्प लगाने ,गर्भवती महिलाओं को आने वाले परेशानियों व हर सरकारी स्वास्थ्य व पोषण योजनाएं हर मजदूर तक पहूंचे उस पर चर्चा की ।

कार्यशाला को राजकीय बाल संप्रेक्षण ग्रह के गौरव सारस्वत , महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र की कुसुम,

राजस्थान ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन के जिला सचिव शैतान रेगर, महिला एवं बाल विकास संस्था की अध्यक्ष तारा आहलुवालिया ने भी संबोधित किया ।

कार्यशाला में नवाचार, श्रम सारथी ,चुरिया मुरिया सहित कई सारे संस्था प्रतिनिधियों ने भाग लिया

कार्यशाला का संचालन आशा वर्मा ने किया ।

Similar News