भारतीय किसान संघ की सवाईपुर तहसील की बैठक आयोजित

Update: 2024-10-25 18:00 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ की सवाईपुर तहसील की बैठक आज शुक्रवार को सवाईपुर में आयोजित की गई, बैठक में बिजली ट्रिपिंग, डीएपी खाद को लेकर चर्चा की । बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार ने की । बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा की गई एवं झालावाड़ प्रांत अधिवेशन की समीक्षा की गई । बैठक में जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल शर्मा ने सर्वसम्मति से भंवरलाल जाट नोहरा को पर्यावरण प्रमुख के बजाय तहसील अफीम आयाम प्रमुख बनाया गया, वही गोपाल लाल तेली सवाईपुर को पर्यावरण प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई, बैठक में प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्रीलाल जाट का मार्गदर्शन मिला, एवं केंद्र सरकार से अफीम नीति 2024-25 की घोषणा में देरी पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवं अतिशीघ्र नीति घोषित करने की मांग की । वही बैठक में तहसील क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग, कम वोल्टेज एवं डीएसपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं, इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पारित किया गया । इस दौरान सहकारिता प्रमुख सुशील श्रौत्रिय, प्रचार प्रमुख सांवरमल वैष्णव, पशुपालन डेयरी प्रमुख गणेश शर्मा, सदस्य मांगी लाल जाट आदि मौजूद रहे ।।

Similar News