शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला विचार गोष्ठी सम्पन्न*

Update: 2024-11-17 15:38 GMT


भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला शिक्षकों की विचार गोष्ठी आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में आयोजित की गई।

उपशाखा अध्यक्ष उदय शंकर सोनी ने बताया कि संगठन की महिला शिक्षकों की विचार गोष्ठी आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में आयोजित की गई। इस गोष्ठी में मांडल क्षेत्र की महिला शिक्षकों ने महिला मंत्री राजकुमारी तिवाड़ी व मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी के नेतृत्व में भाग लिया।

प्रथम सत्र की अध्यक्षता कल्पना जैन ने की। विशिष्ट अतिथि निर्मला सुखवाल और मुख्य वक्ता मंजू कुमावत थी। मंजू कुमावत ने अपने उद्बबोधन में पुण्यश्लोका अहिल्याबाई के जीवन व कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने अहिल्याबाई के धर्म, शस्त्र और शास्त्र की पारंगतता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

द्वितीय सत्र को राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर डाॅ शोभा गौतम द्वारा सम्बोधित किया। अध्यक्षता कौशल्या पालीवाल ने की और विशिष्ट अतिथि विमला आसिया रही।

डाॅ. गौतम ने अपने प्रेरक उद्बबोधन में महिला विमर्श और सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों पर चर्चा की। उन्होंने वैदिक काल से वर्तमान तक सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों में हुए परिवर्तन तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मूल्यों की आवश्यकता पर बल दिया। चर्चा सत्र में अनेक महिला शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

उपशाखा क्षेत्र से रजनी मीणा, सुनाली सिंघल,लक्ष्मी खटीक,ममता वैष्णोव,यशोदा तेली,प्रेम माणम्या,कांता हेडा, भारती सुखवाल,ओजस्विता सुखवाल,गायत्री,सुमन ओझा,अनुभूति शर्मा,इत्यादि ने भग लिया ।

Similar News