सडक़ हादसों के शिकार लोगों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

By :  prem kumar
Update: 2024-11-17 14:09 GMT

 भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर के निर्देशन मे रविवार को विश्व स्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान शहर में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर सडक़ दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को श्रद्धांजलिदी।

बता दें कि सडक़ हादसों के शिकार लोगों की याद में स्मरण हेतु प्रतिवर्ष नवंबर माह के तृतीय रविवार को वल्र्ड रिमेंबरयंस डे (विश्व स्मरण दिवस) मनाया जाता है। विश्व स्मरण दिवस पर आज पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र तक नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,साथ ही एंबुलेंस संचालकों व घायलो के मददगारो को सम्मानित किया गया और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कार्यशाला आयोजित कर सडक़ सुरक्षा नियमों, मोटरयान संसोधित अधिनियम,घायलों की मददगार की जानकारी प्रदान की गई मुख्यमंत्री सुरक्षा कवच योजना आदि की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, पूर्व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल जैन(जयिंट क्लब), सीएमएचओ रवींद्र गोस्वामी, सीओ ट्रैफिक , स्नेहसमर्पण फाउंडेशन मोनिका गर्ग , यूनुस ख़ान आदि कई विभागों के कार्मिक एवं आमजन उपस्थित थे। यह कैंडल मार्च कंट्रोलरूम से सूचनाकेंद्र पर संपन्न हुआ जिसमे आमजन ने भी हिस्सा लिया। साथ ही सूचना केंद्र पर एलईडी लगाकर जन जागरुकता व सडक़ सुरक्षा से जुड़ी शॉर्ट फि़ल्म दिखायी गई।

Similar News