57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सोमवार से
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) मांडल ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में चार दिवसीय राष्ट्रीय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली व उदयपुर एवं समग्र शिक्षा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सोमवार से आरंभ होगी इसके लिए पंजीयन रविवार दोपहर बाद से आरंभ हो गया है विभिन्न जिलों से प्रतियोगी भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवा रहे हैं इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में 33 जिलों के 598 प्रतिभागी एवं उनके 400 अभिभावक शिक्षक भाग लेंगे l राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में ऑफलाइन पंजीयन भी मेला स्थल पर 18 नवंबर को सुबह तक किया जा सकेगा l विद्यालय के 18 कमरों में प्रादर्श प्रदर्शनी में आहार, भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय संघ रुपण एवं संगणनीय सोच, कचरे का प्रबंधन,संसाधन प्रबंधन, दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श,इसी के साथ पुराने सभागार में विज्ञान प्रश्नोत्तरी व नए सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा l प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मांडल कस्बे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की गई है l पंजीयन की व्यवस्था पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार से आरंभ हो गईं है जो 18 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगी l हेल्प डेस्क का समय 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2बजे से रात 8 बजे तक वहीं 18 नवंबर को सुबह 7बजे से दोपहर 1बजे तक रहेगा l