किसको लिखे 5100 पोस्टकार्ड, जहाजपुर चौथे दिन भी बंद,ओर चोर ले गए लाखों का माल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-11-17 15:25 GMT
मेरे पास अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड आया था। पूरा कार्ड में जितने भी नाम थे उनमें से किसी को मैं जानता नहीं था। सोचा, किसी ने गलती से भेज दिया होगा। करीब 4 दिन बाद मुझे पता चला कि मेरे अकाउंट से 4.50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। मैं हैरान था न तो कोई OTP आया, न ही बैलेंस कटने का मैसेज। साइबर पुलिस की जांच में सामने आया कि मैं जब शादी का कार्ड पढ़ रहा था, उसी दौरान मेरा मोबाइल हैक कर पैसे निकाले थे।
बीकानेर के कैलाश के साथ हुई ठगी की ये अनोखी वारदात चौंकाने वाली थी। शादियों के सीजन में साइबर ठगों का ये कैसा नया जाल है?