इंटेक ने लाखों पेड़ों को कटने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखे 5100 पोस्टकार्ड

Update: 2024-11-17 10:54 GMT



भीलवाड़ा। देश की प्राकृतिक विरासत लाखों पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक चैप्टर भीलवाड़ा द्वारा वैभव नगर स्थित सीए दिलीप गोयल के आवास पर एक विचार गोष्ठी हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5100 पोस्टकार्ड लिखकर प्रदेश में 17 स्थानों पर पावर प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग 15 लाख पेड़ों को काटने की दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की है। इंटेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि प्रदेश में जंगलों की स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के सिरोही, चित्तौड़, धौलपुर, करौली, बूंदी, टोंक, शाहबाद सहित 17 स्थानों पर वन भूमि में पंप स्टोरेज पावर प्लांट लगाने की अनुमति प्रदान की है जिससे प्रदेश की हजारों हेक्टेयर वन भूमि से लगभग 15 लाख विशालकाय पेड़ कटेंगे। इंटेक पदाधिकारी गुमानसिंह पीपाड़ा एवं सीए दिलीप गोयल ने बताया कि भीलवाड़ा के युवाओं, जागरूक लोगों एवं इंटेक सदस्यों द्वारा लिखे गए 5100 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गए। इंटेक विचार गोष्ठी में पदाधिकारी संदीप पोरवाल, मुकेश अजमेरा, विद्यासागर सुराणा, सुरेश सुराना, राजकुमार बूलिया, हरक लाल बिश्नोई, राकेश बंब, बिलेश्वर डाड, गौरव जाजू, शशांक गोयल, अनुग्रह लोहिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में विशालकाय पेड़ों को काटना पर्यावरण की दृष्टि से घातक है इससे वन्य जीवों एवं पशु पक्षियों का बसेरा समाप्त होगा और पारिस्थितिकी तंत्र पर विपरीत असर पड़ेगा। सरकार द्वारा यदि निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो न्यायालय की शरण लेंगे। जाजू ने कहा कि लाखों पेड़ों की कटाई से शाहबाद सहित अन्य स्थानों की जैव विविधता नष्ट होगी। जाजू ने बताया कि भीलवाड़ा चेप्टर सहित प्रदेश के अन्य चैप्टर्स से भी कुल 51 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे। जाजू ने सरकार को रिक्त भूमि में पावर प्लांट लगाने का सुझाव दिया।

Similar News