गीत एवं कविता पाठ के साथ हुआ भारत विकास परिषद प्रताप के संस्कृति सप्ताह का समापन

By :  vijay
Update: 2024-11-18 09:29 GMT

 

भीलवाड़ा । विश्व स्मरण दिवस की संध्या पर भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा ने राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत सड़क हादसे के मृतकों को सामूहिक रूप से मोबाइल टॉर्च जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के नियम व उनकी पालना के बारे में भी बताया गया। वाहनों को सावधानी से चलाने की हिदायत दी गई। प्रताप शाखा के अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने बताया कि इससे पूर्व प्रताप शाखा के संस्कृत सप्ताह का समापन पुर रोड स्थित जय गार्डन में गीत एवं कविता पाठ के माध्यम से हुआ। विजय भारती कपूर एवं वर्षा कपूर ने गीत गाए और कवि योगेंद्र शर्मा ने कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुकुन सिंह राठौड़, मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, शाखा के संरक्षक गोविंद राठी, महिला संयोग का मंजू सुखवाल, सचिव शंकरलाल छिपा आदि ने दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम का समापन पारिवारिक स्नेह भोज के साथ हुआ। कार्यक्रम में सभी शाखों के अध्यक्ष, सचिव एवं वित्त सचिव मौजूद रहे।

Similar News