माइनर नहर में आने वाले क्षेत्रों को जल्द मिलेगा मेजा का पानी : विधायक कोठारी

Update: 2024-11-21 11:35 GMT

भीलवाड़ा (पेसवानी) । पुर व मोखमपुरा में रहने वाले कृषकों द्वारा विधायक कार्यालय में उपस्थित होकर माइनर नहर जल्द खोलने व साफ-सफाई की मांग की, मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर जल संसाधन विभाग के अधिषासी अभियंता को निर्देश देकर जल्द से जल्द माइनर नहर को खोलने ओर उसमें पानी आने से पूर्व नहरों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। वहीं अधिकारी द्वारा बताया गया कि, अभी पानी मुख्य नहर में छोड़ा गया है, जिसमें पानी बापू नगर से हलेड, दांथल होते हुए रुपाहेली पहुंचेगा। उसके बाद उसी नहर में वापस पानी को माइनर नहर में छोड़ा जायेगा, जिसके तहत मंगलपूरा ओर पुर की माइनर नहर में पानी का आवक शुरू हो जायेगा। इसी के साथ 2-3 दिन में नहर की सफाई का कार्य प्रारंभ करने व सफाई उपरांत लगभग एक सप्ताह में जल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया।

Similar News