पांच सुरक्षा सखियों का उदयपुर रेंज स्तर पर सम्मान
पारोली। उदयपुर रेंज पुलिस तथा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण के लिए संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फॉर केयर - ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षा सखियों का सम्मान समारोह उदयपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुआ।
समारोह में एएसपी हर्ष रतनू ने रेंज पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला सुरक्षा और बाल संरक्षण पुलिस की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने सुरक्षा सखियों द्वारा महिला सुरक्षा और बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सुरक्षा सखियों को महिलाओं, बालकों और पुलिस के मध्य की महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ हितेष मेहता ने सुरक्षा सखियों को
पीड़ित महिलाओं और बालकों के लिए प्रथम सौपान बताते हुए समाज स्तर पर जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत ने
भी उपयोगी सुझाव दिए।
सुरक्षा सखियों ने पुलिस अधिकारियों से विभाग के साथ कार्य करने में आने वाली मुख्य समस्याओं को साझा किया।
इस दौरान सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा में भीलवाड़ा से सराहनीय कार्य करने वाली, सुभिता कंवर राजपूत, बादाम गुर्जर बड़लियास,आशादेवी गंगापुर,विजय वैष्णव गुलाबपुरा, व रंजना पुरोहित मांडल को रेंज स्तर पर सम्मानित किया गया।