युवा शिक्षा के साथ धर्म की राह पर आगे बढ़े : निर्मल राम महाराज
पारोली।
युवा धर्म की राह से भटककर व्यसनों में फंस रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं।यह बात लुलास पीठाधीश्वर संत निर्मल राम महाराज ने पारोली मे मंथन लाइब्रेरी के शुभारंभ आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कहीं है।
संत निर्मल महाराज ने युवाओं को शिक्षा के साथ धर्म की राह पर चलने और फैशन व व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि युवाओं को आज के समय फेशन और व्यसन के चक्कर में नहीं पड कर"गो माता की सेवा और गंगा, गीता, गायत्री पर खर्च करना चाहिए। महिलाएं गो माता की चर्बी से बनी लिपस्टिक एवं अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री से बचे।महाराज ने नशा मुक्त भारत की आवश्यकता पर जोर दिया और युवाओं से धर्म की राह पर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।पंडित रमेशचंद्र शर्मा नेइस मौके पर कहा कि आज के समय में युवा पुस्तकों को अपनी सच्ची सहेली और मित्र बनाकर स्वाध्याय करें ।संचालक हिमांशु दाधीच ने बताया कि मंथन लाइब्रेरी में स्वाध्याय हेतु सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है।इस मौके पर गणेश वंदना,मां शारदे की स्तुति, सहित राममय भजनों की गायक कलाकार राकेश दाधीच के एक से बढ़कर एक शानदार भजनों पर मौजूदा लोग झूम उठे।कार्यक्रम के अंत में आयोजक परिवार के रामगोपाल, शिवचरण, जगदीशचंद्र दाधीच ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पंडित रमेशचंद्र शर्मा,पीईईओ गोविंद नारायण विजय, भाजपा महामंत्री किशोर शर्मा, बैंक सहायक प्रबंधक कीर्ति गुप्ता,श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष महावीर काबरा,समाजसेवी जगदीश बाहेती, महेन्द्र सिंह राजपूत ,रामलखन सुवालका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।