राजस्थान में मार्च में पंचायत चुनाव की तैयारी, निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट का कार्यक्रम जारी किया
जयपुर। राजस्थान में मार्च 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम जारी किया है और सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन भेज दी है।
गाइडलाइन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि 15 अप्रैल से पहले चुनाव सम्पन्न कराए जाएँ। इसके तहत पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य में 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव एक साथ होंगे। पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद आयोजित किए जाएंगे।
वोटर लिस्ट अपडेट का समय सारिणी:
29 जनवरी: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी।
31 जनवरी: ड्राफ्ट लिस्ट वार्ड और पोलिंग स्टेशन पर पढ़कर सुनाई जाएगी।
7 फरवरी तक: दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।
8–14 फरवरी: दावे और आपत्तियों का निस्तारण।
25 फरवरी: फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन।
1 जनवरी 2026 तक 18 साल के होने वाले युवाओं को भी वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
चुनाव प्रबंधन:
राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के लिए 2 जनवरी को ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा है। एक पोलिंग बूथ पर 1100 से अधिक वोटर नहीं होंगे। एक बूथ में तीन से चार वार्ड के वोटर शामिल होंगे।
वोटर लिस्ट का भौतिक सत्यापन 24 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इस दौरान नए नाम जोड़े जाएंगे और गलती सुधार की जाएगी।
इसके अलावा, ट्रांसजेंडर या सेक्स चेंज करवाने वाले वोटर अपना लिंग थर्ड जेंडर के रूप में दर्ज करा सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वोटर लिस्ट का काम समय पर पूरा हो और चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो।
