आसींद कस्बे के आरव मेवाड़ा का बेस बाल में भारतीय टीम में चयन

By :  vijay
Update: 2024-11-21 17:46 GMT

आसींद _ आसींद कस्बा हमेशा खेल को लेकर अग्रणी रहा है,इसी परंपरा का निर्वाह आसींद कस्बे के बालीवाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हगामी लाल मेवाड़ा के बड़े भाई चांदमल मेवाड़ा के पुत्र नरोत्तम मेवाड़ा के पुत्र आरव मेवाड़ा ने अपने अथक प्रयासों से निरंतर मेहनत और लगन के साथ आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेसबॉल में भारतीय टीम में चयन हुआ है हम बताते चले आरव मेवाड़ा भारत वर्ष में 15 खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पर चयन हुआ है और पूर्व में भी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और इंदौर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया है ।आरव मेवाड़ा से बातचीत करते हुए आरव मेवाड़ा ने बताया की आज जो यह उपलब्धि हासिल की है जिसका श्रेय आसींद कस्बे में संचालित सिदार्थ ग्लोबल एकेडमी के संचालक नसीब पठान को देता हु जिन्होंने रात दिन एक करके मुझे निरंतर प्रशिक्षण दिया तथा निरंतर मुझे खेल के मोटिवेट करते रहे जिनकी वजह से आज मुझे जापान ने आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में जगह मिली है अब मेरा दायित्व है की इस खेल के माध्यम से भारत देश राज्य जिला और आसींद का नाम दुनिया में रोशन करू और युवाओं से भी अपील करना चाहूंगा की वो भी अपने जीवन में खेल को अधिक से अधिक महत्व दे

Similar News