राज्यपाल स्मार्ट विलेज के तहत् स्मार्ट गाँव बनेगा ढ़ोलीखेड़ा-डॉ. कर्नाटक

Update: 2024-11-28 13:21 GMT

भीलवाड़ा।

कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल कार्यक्रम के तहत् एक दिवसीय वरिष्ठ नागरिक सेवार्थ शिविर का आयोजन चयनित गाँव ढ़ोलीखेड़ा पंचायत समिति सुवाणा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, माननीय कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने बताया कि राज्यपाल स्मार्ट विलेज के तहत् चयनित गाँव ढ़ोलीखेड़ा का अब स्मार्ट गाँव बनेगा। डॉ. कर्नाटक ने बताया कि योजना के तहत् कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी का समावेश किया जाकर गाँव में फसल उत्पादन, पशुपालन, मुर्गीपालन, बागवानी द्वारा किसानों को अधिक आमदनी अर्जित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि किसानों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके। डॉ. कर्नाटक ने वरिष्ठ नागरिक सेवार्थ शिविर में की गई स्वास्थ्य जाँच को सराहनीय कदम बताया।

डॉ. आर. एल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा उदयपुर ने बताया कि कृषि में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए औषधीय फसलों एवं व्यापारिक फसलों की ओर आने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि राज्यपाल स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत ढ़ोलीखेड़ा गाँव का चयन किया गया जिसमें कृषक हितार्थ अनेक गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ नागरिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में वृद्वावस्था पेंशन, ईकेवाईसी, खाते की नकल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, उन्नत कृषि यन्त्रों पर अनुदान, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की जानकारी के साथ ही आ रही समस्याओं का निवारण किया गया। शिविर में वरिष्ठ नाागरिकों के स्वास्थ्य की जाँच की जाकर दवाईयाँ भी उपलब्ध करवाई गई।

उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने केन्द्र द्वारा संचालित कृषक हितार्थ योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रथम पंक्ति प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, प्रक्षेत्र परीक्षण, कृषि में नवीनतम तकनीकी के समावेश की जानकारी के साथ ही प्राकृतिक खेती अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। कार्यक्रम में भोपालगढ़ के सरपंच ब्रदी लाल जाट ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए सभी योजनाओं का लाभ लेने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. शंकर सिंह राठौड़, उप परियोजना निदेशक श्रीमती सुनीता डीडवाणिया, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश पंवार, लेखाधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने किसानों को कृषि विभाग की जानकारी से अवगत करवाया। शिविर में 165 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

Similar News