मीणों का खेड़ा में जर्सियां वितरीत

Update: 2024-12-12 09:13 GMT

आकोला (रमेशचंद्र डाड) श्रीमती यशोदा देवी राठी चैरिटिबल ट्रस्ट बड़लियास के तत्वाधान में भामाशाह घनश्याम राठी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का खेड़ा, चौधरियास के समस्त विद्यार्थियों को ऊनी गर्म जर्सियां वितरित की गयी। इस अवसर पर कोटडी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान विजय सिंह राणावत , पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी सत्यनारायण काबरा, सरपंच प्रकाश रैगर, सूंठेपा पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भेरुलाल जाट, उदलियास माफी संस्था प्रधान श्याम शर्मा, चौधरियास संस्था प्रधान भेरुलाल मेघवंशी, कुलदीप ईनाणी एवं साथ ही गांव के समस्त सम्मानित गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में ऊनी जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय संस्था प्रधान कुलदीप ईनाणी एवं साथी अध्यापक युवराज सिंह राणावत ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। गणमान्य ग्रामीण कालू मीणा , सुरेश जाट , लादू जाट , भैरू लाल मीणा, नंदा गुर्जर, बालू गुर्जर, भोजा गुर्जर समस्त उपस्थित रहे।

Similar News