सर्व हिंदू समाज का उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी
भीलवाड़ा । सर्व हिन्दु समाज उपखण्ड हुरडा-गुलाबपुरा ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। उपखंड अधिकारी रोहित चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि बराटिया की एक युवती पढ़ाई करने के लिये गुलाबपुरा गई हुई थी जो वापस नहीं लौटी, आसपास गांव, समाज रिश्तेदारी में काफी तलाश की परन्तु कोई पता नहीं चलने से पुलिस थाना गुलाबपुरा पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई । 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पता चला की परसरामपुरा निवासी शकील पुत्र मुनीर कुरैशी युवती को बहला फुसलाकर गुलाबपुरा के चारबत्ती चौराहे से टेम्पो में बिठाकर ले जाते हुये सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। इस मामले में लड़के के परिवार वाले भी पीडि़त पिता को कोई सहयोग नहीं कररहे। इस घटना से हिंदू समाज आहत है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 24 घण्टे में युवती को उसके परिजन को सुपुर्द कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू समाज अपने स्तर पर आंदोलन धरना प्रदर्शन एवं समस्त प्रकार की कार्यवाही करेगा जिसमें होने वाली समस्त हानि की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।