बडलियास में लक्ष्मीनाथ मंदिर में लगाया छप्पन भोग

Update: 2024-12-13 10:35 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डांड) निकटवर्ती ग्राम बडलियास में लक्ष्मीनाथ मंदिर पर छप्पन भोग लगाया। आयोजक कुलदीप व आशीष ईनाणी ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे छप्पन भोग लगाया गया। इससे पहले छप्पन भोग दर्शन व पुजारी शिव पाराशर ने भगवान की महा आरती की गई। इस मौके पर मनोज सेन, बालमुकुंद सोनी, कालू भट्ट, कालू पोरवाल, गोपाल गटियाणी, सत्यनारायण ईनाणी, शिव ईनाणी, कैलाश ईनाणी, मुरली ईनाणी, चिंकी सोनी, श्यामलाल काबरा, सुरेश सोनी, रमेश चंद्र डाड, लादू लाल व्यास, अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Similar News