निःशुल्क 501 तुलसी के पौधे किये वितरित

By :  vijay
Update: 2024-12-25 11:50 GMT


भीलवाड़ा | श्री राम गौसेवा समिति भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 9.30 से शाम 4 बजे तक परशुराम सर्किल जेल चौराहा पर तुलसी माता का पूजन कर 501 तुलसी के पौधे निःशुल्क वितरित किये गये पौधे लेने आये कुछ परिवारो द्वारा गौदान भी किया गया

मोके पर बजरंग दल विभाग मंत्री विजय ओझा , , समिति के राम लखन, रविराज सिंह, रवि सोनी, हर्षित,देवकरण माली,हरिओम, भवानी, निर्मल सिंह,दिलखुश, सोनू आचर्य,विजेंद्र ,चीनु , ललित पंवार,आयुष शर्मा, हिमांशु,सुधांशु,शेरा आदि गौसेवक मौजूद रहे.. 

Similar News