भीलवाड़ा अरबन बैंक का एनपीए वसूली में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान
भीलवाड़ा। राजस्थान अरबन को-आपरेटिव बैंक फेडरेशन लि.जयपुर के तत्वावधान में जयपुर के निजी रिसोर्ट में मल्टी स्टेट अरबन को-आपरेटिव बैंकिंग समिट एवं अवार्ड-2024 का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के सभी अरबन को-आपरेटिव बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालकों ने हिस्सा लिया। अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
भीलवाड़ा अरबन को-आपरेटिव बैंक के प्रबंध संचालक नरेन्द्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि समारोह में भीलवाड़ा अरबन बैंक को ऋण खातों में एनपीए की तीव्र वसूली करने के कारण राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलबधि के लिए बैंक के अध्यक्ष विवेकानंद पाण्डे को फेडरेशन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया। पाण्डे ने फेडरेशन द्वारा समय समय पर दिये गये सुझावों के लिए फेडरेशन का आभार जताया। समारोह के दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि भीलवाड़ा अरबन को-आपरेटिव बैंक भविष्य मे भी इसी प्रकार कार्य करते हुए राज्य स्तर पर बैंक का नाम रोशन करेगा। समारोह में बैंक के महाप्रबंधक राजेश शर्मा, संचालक
मंडल सदस्य सुनित जागेटिया एवं अन्शु पाण्डे भी उपस्थित थे। फेडरेशन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं। आयोजन स्थल पर भारत की कई नामचीन क्पनीयों द्वारा साइबर सिक्युरिटी एवं बैंकिंग क्षेत्र के नए उत्पादों की जानकारी भी दी गई।