एएनएम एलएचवी संघ ने दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-12-24 12:36 GMT

भीलवाड़ा एएनएम एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान भीलवाड़ा द्वारा जिला अध्यक्ष उमा बेरवा के सानिध्य में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न प्रकार की होने वाली भर्ती परीक्षाओं में एएनएम की ड्यूटी सुबह 7:00 से लेकर शाम को 7:00 तक लगाई जाती है परंतु किसी भी प्रकार का मानदेय एएनएम को नहीं दिया जाता है जबकि परीक्षा केंद्र में लगे हुए सभी कर्मचारियों को अलग अलग तरह का मानदेय दिया जाता है।एएनएम इंदिरा चंदेल ने बताया कि एएनएम एलएचवी के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, एएनएम एलएचवी को परीक्षा में 12 घंटे की ड्यूटी लगाई जाती है तो अन्य कर्मचारियों की भांति इनको भी मानदेय नियमांनुसार दिया जाना चाहिए पूर्व में भी इस बारे में ज्ञापन दिया गया है परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई इससे सभी एएनएम एलएचवी में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन के दौरान संगठन मंत्री इंदिरा चंदेल  लता कमल बेरवा माया शर्मा गोपी शर्मा रेणुका भोला आदि उपस्थित रही।

Similar News