सुशासन सप्ताह के अवसर पर जिले में कार्यशाला का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 14:30 GMT

 भीलवाड़ा, । सुशासन सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को जिले के विभिन्न विभागों ने कार्यशालाओं का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय स्तर पर जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक/वी.सी. के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें विभाग में प्राप्त होने वाले परिवेदनाओं एवं सर्विस डिलीवरी को बेहतरीन करने के संबंध में संचालित कार्यप्रणाली गुड गवर्नेंस तथा 2047 के लिए विजन डॉक्युमेंट पर चर्चा की गई। इसके तहत यूआईटी, नगर निगम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, रिको, पशुपालन, पीएचईडी, डिस्कॉम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिले के सभी सीबीईओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस सीबीईओ की सुशासन कार्यशाला की जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भीलवाड़ा योगेश पारीक ने बताया कि समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आमजन एवं उनसे संबंधित परिवेदनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील रहने को कहा गया, साथ ही आमजन से मृदुभाषिता एवं मित्रगत व्यवहार से उनकी समस्याओं को सुनने एवं उसका यथोचित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सुशासन कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया गया, कि समस्त जिला एवं परियोजना स्तर के अधिकारियों व कार्मिकों को पब्लिक व उनसे संबंधित परिवादो के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए साथी आमजन के साथ शालीन व्यवहार से उनकी समस्याओं को सुनकर तथा न्यायोचित समाधान करने हेतु निर्देश दिए गए।

Similar News