सैलून संस्था सैन क्षोरकार ने नए साल में रेट बढ़ाने का लिया फैसला, जारी की नई रेट लिस्ट
भीलवाड़ा BHNसेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक चामुंडा माता में संपन्न हुई। संस्था की बैठक राजेश सेन की अध्यक्षता में हुई ।
संस्था के अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सचिव जितेन्द्र सेन ने नयी सैलून रेट लिस्ट की घोषणा की। रेट लिस्ट 1 जनवरी 2025 से लागू की जायेगी व सभी सैलून संचालक को रेट लिस्ट के साथ कार्य करना अनिवार्य बताया।
कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने बताया कि बैठक में लादूलाल सेन, रामप्रसाद सेन, भैरूलाल, महेंद्रगढ़, जसराज सेन, सत्यनारायण मालकाखेड़ा, उदयलाल सेन, सतीश सेन, दीपक सेन, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सेन, प्रदीप सेन, पवन सेन, महावीर नानसी, संजय सेन, ईश्वर सेन, दिनेश सेन, अमित सेन, बजरंग सेन, महावीर सेन, घनश्याम सेन, कन्हैयालाल सेन, कपिल सेन, महावीर सेन, कैलाश तुक्कड़वाल, घीसालाल सेन, प्रकाश सेन, गोपाल सेन, महेन्द्र सेन, दीपक ठाकुर, सुभाष सेन, ओम मारोठिया, कैलाश डाबला, मुकेश सेन, रामपाल सेन, सावर सेन, प्रहलाद सेन, नीतेश सेन, रमेश सेन, जगदीश भटेड़ा, कन्हैयालाल रिको, कमलेश सेन, राकेश सेन, सत्यनारायण सेन, सुनील सेन, शिवराज सेन, पिंटू सेन, नवीन सेन, रामलाल सेन आदि उपस्थित रहे।